कल दुर्गा मंदिर के प्रांगण में माँ राधिका कन्या विवाह सेवा समिति (भैरोगंज) के तत्वाधान में 5 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह सफलतापुर्वक संपन्न हुआ।समिति के सदस्यों तथा आसपास के गांवों के लोगों ने इस कन्या महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जो सहयोग दिया वह अविस्मरणीय है।